Trading Kaise Sikhe | Online Trading Kaise Sikhe | ट्रेडिंग कैसे सीखे फ्री में पूरी जानकारी

Trading Kaise Sikhe | Online Trading Kaise Sikhe | ट्रेडिंग कैसे सीखे फ्री में पूरी जानकारी

ट्रेडिंग आज किस समय में बहुत ही लोकप्रिय विकल्प बन चुका है ट्रेडिंग उन लोगों के लिए जो अपना पैसा निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं जिसमें अनुभव और सही जानकारी के बिना इसमें आपको नुकसान हो सकता है , जिन लोग नए होते हैं अक्सर उन्हें है या पता होता है ट्रेडिंग कैसे और कहां से सीखने की शुरुआत करेंऔर वह गलत लोगों के चक्कर में फंस जाते हैं और इधर-उधर से कोर्स को परचेस कर लेते हैं और उसमें आपको सिर्फ वीडियो रिकॉर्डिंग दिया जाता है इसलिए आप सभी को इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप ट्रेडिंग कैसे सीख सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं ट्रेडिंग कैसे सीखे तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ,

Online Trading Kaise Sikhe: Overview 

Name of article Trading Kaise Sikhe
Marketing Knowledge Basic, Trends
Risk Management Stop Loss , Limits 
Discipline Consistent, Patient 

Trading Kaise Sikhe

Read Also- Study ke sath Paise Kaise Kamaye | Online Paise Kaise Kamaye for Students , Study के साथ पैसा कमाने का तरीका

Read Also- Aadhar Card Se Loan Kaise le: सरकार दे रही है आधार कार्ड से लोन जाने पूरी प्रक्रिया

ट्रेडिंग कैसे सीखे आधारभूत ज्ञान प्राप्त करें

ट्रेडिंग सीखने का पहला कदम इसके आधारभूत सिद्धांतों को आपको समझना होगा ट्रेडिंग कई प्रकार के होते हैं जैसे स्टॉक ट्रेडिंग फॉरेक्स ट्रेडिंग कमोडिटी ट्रेडिंग इत्यादि कई सारे ट्रेडिंग होते हैं जिनको आपको इसके बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त करना होगा इसके साथ ही आपको इसकी मार्केट के बारे में पता करना है कैसे काम करता है जैसे स्टॉक एक्सचेंज का महत्व शेर की कीमतों का निर्धारण डिमांड और सप्लाई का प्रभाव इत्यादि ,

ट्रेडिंग में नुकसान उन्हीं लोग का होता है जो ट्रेडिंग सीखने समझते नहीं है आधी अधूरी जानकारी लेकर ट्रेडिंग वह करने लग जाते हैं .तो वैसे उनका नुकसान झेलना पड़ता है मैं यहां तक देखा है खुद की शेयर मार्केट को गुरु बताते हैं उन्हें यह भी नहीं पता होता है ट्रेडिंग का निवेश में क्या फर्क होता है शेर को खरीद कर होल्ड करने को ट्रेडिंग करते हैं ।

एस्ट्रेटजी को सीखने के बाद कम से कम 6 महीना पेपर ट्रेडिंग का अभ्यास करना जरूरी है पेपर ट्रेडिंग की सलाह इसलिए देते हैं जिसे आप जान सके कि आपका स्ट्रेटजी कितना काम करती है और किस जगह पर करती है।

Online Trading Kaise Sikhe (ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे सीखें)

यदि आप ऑनलाइन ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो आप घर बैठे सीख सकते हैं घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप से ऑनलाइन ट्रेडिंग सीख सकते हैं यदि आपको पढ़ना अच्छा लगता है तो आप वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग सीख सकते हैं या यूट्यूब पर वीडियो देखकर भी आप Online  Trading सीख सकते हैं वैसे चैनल को फॉलो करना है जो कई बरसों से ट्रेडिंग सीख रहा हो वैसे चैनल पर जाकर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग सीख सकते हैं और वह अपना ट्रेडिंग का स्ट्रेटजी को प्रैक्टिकल लाइव करके भी दिखाती हो आप ऐसे मेंटल का चुनाव करना जो काम से कम 10 साल से ट्रेडिंग कर रहा हो 

ट्रेडिंग डेमो अकाउंट के साथ अभ्यास करें

यदि आप Trading के क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले आपको अभ्यास करना जरूरी होता है तभी आप लाभकारी बन सकते हैं ट्रेडिंग के लिए अधिकांश ब्रोकर कंपनियां डेमो अकाउंट देती है जहां पर आप वर्चुअल मुद्रा के साथ ट्रेडिंग भी कर सकते हैं इसमें बिना डर के ट्रेडिंग प्रक्रिया को समझ सकते हैं और अपने अनुभव को बढ़ा सकते हैं

ट्रेडिंग तकनीकी और फंडामेंटल एनालिसिस को समझें

यदि आप Trading सीखना चाहते हैं तो तकनीकी ऑफ फंडामेंटल को समझना जरूरी होता है ट्रेडिंग में लाभ कमाने के लिए इसको समझाना काफी जरूरी है क्योंकि शेयर बाजारों में कीमतों में उतार-चढ़ाव को कैसे पता किया जाए तकनीकी एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस दो मुख्य तरीके हैं जिनके माध्यम से आप किसी भी स्टॉक के भविष्य के कीमतों को अनुमान लगा सकते हैं एनालिसिस चार्ट में ग्राफ्स का अध्ययन होता है जबकि फंडामेंटल एनालिसिस में कंपनियों का वित्तीय स्थिति लाभ हानि का चर्चा किया जाता है

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे 

यदि आप ऑप्शन Trading सीखना चाहते हैं तो आपको ऑप्शन चैन को समझना होगा ऑप्शन चैन में वॉल्यूम ओपन इंटरेस्ट आईबी डेल्टा देता गम देगा आदि को समझना जरूरी होता है आप वॉल्यूम ओपन इंटरेस्ट डेल्टा और आईबी को समझकर ही ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं क्योंकि इसमें बाजार तूक्के कैसे नहीं चलता है क्योंकि यह बाजार कैलकुलेशन से चलता है इसलिए तूक्के के से ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए बाजार यहां ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा ऐसा करने से सिर्फ आपको लॉस ही देखना पड़ सकता है

(Intraday Trading kaise shikhe) इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे

यदि आप इंट्राडे Trading सीखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले समझना होगा इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है जब हम एक ही दिन में ऑप्शन को बाय और सेल करते हैं उसी को इंट्राडे ट्रेडिंग कहा जाता है

इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको चार्ट पेटर्न कैडलिस्टिक कुछ इंडिकेटर जैसे Rsi , Ema , Macd को सीखना समझना होगा इसके बाद अच्छे से सीखने के बाद पूरी तरह से अभ्यास करना होगा । जब आपके 10 मे से 7 ट्रेड सही जाने लगे तब आप रियल ट्रेडिंग कर सकते है 

ट्रेडिंग सीखने के लिए एक्सपर्ट की सलाह ले

यदि आप Trading सीखना चाहते हैं Trading सीखने के लिए समय-समय पर अनुभवी एक्सपर्ट लोक की सलाह लेना जरूरी होता है तभी हम ट्रेडिंग में आगे बढ़ सकते हैं विभिन्न ऑनलाइन ट्रेडिंग समुदाय में शामिल हो सकते हैं यूट्यूब चैनल से देख सकते हैं और ऑनलाइन कोर्सेज का सहारा भी हम लोग ले सकते हैं इसके अलावा कई एक्सपर्ट अपनी राय और सुझाव शेयर करते हैं उन्हें आप फॉलो कर सकते हैं और ट्रेडिंग में एक्सपर्ट बन सकते हैं ट्रेडिंग का राय उन्हीं लोग से लें जो काम से कम 5 से 10 सालों में वह ट्रेडिंग कर रहे होंगे ।

Trading Kaise Sikhe Best Book  

  • Psychology of Option Trading “ऑप्शन ट्रेडिंग” Book in Hindi : An Ultimate Book to understand Share Market Psychology by Mahesh Chandra Kaushik 
  • Trading Chart Pattern Book in Hindi | Includes Candlestick & Breakout Patterns | Indicators, Risk Management, Entry exit & Price Action | From basic to advance by Hivex Publication
  • Option Trading Se Paison Ka Ped Kaise Lagayen by Mahesh Chander Kaushik
Latest Update Click Here 
Telegram Join Click Here 
WhatsApp Join Click Here 

Leave a Comment