PM Jan Dhan Yojana खाते में ₹5000 मिल रहा सबको फ्री में PMJDY Yojana Over Draft Limit Kese le
अगर आपके पास किसी भी बैंक में प्रधानमंत्री जनधन योजना वाला एक जीरो बैलेंस अकाउंट है तो सरकार द्वारा आपके लिए हर महीने ₹5000 अकाउंट मे नहीं आ रही है तब भी आप इस लेंख को पूरा अंत पढ़िए जानकारी को समझ लीजिएगा हम बताएंगे किस प्रकार से आप अपना एक जीरो बैलेंस जनधन योजना वाला अकाउंट खुलवा सकते हैं
PM Jan Dhan Yojana खाते में ₹5000 मिल रहा: Overview
Name of article | PM Jan Dhan Yojana खाते में ₹5000 मिल रहा सबको फ्री में |
Type of article | Latest Update |
Active Account | 6+ Months Ago |
Age | 18 To 65 Years |
Official Website | Click Here |
Read Also- Aadhar Card Se Loan Kaise le: सरकार दे रही है आधार कार्ड से लोन जाने पूरी प्रक्रिया
गाइस जनधन योजना के अकाउंट के बारे में तो आप जानते ही होंगे सरकार द्वारा 2014 में एक योजना Lounch की गई थी जिसका नाम रखा गया था प्रधानमंत्री जनधन योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य था जो गरीब दूरदराज ग्रामीण एरिया में लोग रहते हैं जो बैंक में जाने से डरते हैं मिनिमम बैलेंस नहीं रख सकते हैं अपने अकाउंट में किसी बैंक में अकाउंट नहीं खुलवा पा रहे थे इसलिए सरकार ने इस योजना को लॉन्च किया और इस योजना के अंतर्गत अब तक 50 करोड़ से ज्यादा जीरो बैलेंस खाते खुल चुके हैं और दिन पे दिन संख्या बढ़ती जा रही है तो यह योजना काफी कारगर साबित हुई है
PM Jan Dhan Yojana Benifit
इस योजना के बेनिफिट की बात करें तो इसमें वैसे तो बहुत सारे आपको बेनिफिट मिलते हैं कुछ इंश्योरेंस मिलते हैं जीरो बैलेंस अकाउंट मिलता है फ्री में वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है चेक बुक पासबुक मिलती है इस प्रकार के कई सारे आपको यहां पर बेनिफिट मिल जाते हैं लेकिन इस लेख में हम बात करते हैं एक मोस्ट इंपोर्टेंट बेनिफिट की जिसका नाम है ओवरड्राप लिमिट जनधन योजना के अकाउंट पर आपको ₹5000 करके महिलाओं के लिए दी जाती है तो अगर आपके परिवार में कोई महिला है उसका अकाउंट खुला है जनधन वाला तो उनके लिए ये लिमिट मिल जाती है बट अगर महिला नहीं है परिवार में तो पुरुष भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं सेकंड चीज यह ओवरड्राफ्ट की लिमिट आप अकाउंट ओपन कराने के सिक्स मंथ बाद ही अप्लाई कर सकते हैं यानी कि अकाउंट खुलवा लिया 6 महीने बाद आप ओवरड्राफ्ट लिमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं
PM Jan Dhan Yojana Over Draft मे कितना पैसा आपको मिलता है
ओवरड्राप में आपको अधिकतम ₹5000 आपके अकाउंट में दी जाती है लेकिन यह फिक्स नहीं है आपकी एलिजिबिलिटी के ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कितना पैसा बैंक दे सकती है यहां पर बैंक आपकी एलिजिबिलिटी चेक करती है कि आपने पिछले 6 महीने में अपने अकाउंट में कितना मिनियम बैलेंस रखा है किस प्रकार से अकाउंट को यूज किया है आपने उसके बैंक आपका प्रोफाइल चेक करके और आपको अधिकतम ₹5000 – 3000 और ये अधिकतम ₹5000
PM Jan Dhan Yojana Over Draft अप्लाई कैसे करे
ओवरड्राफ्ट लिमिट को अप्लाई करने के लिए आपको अपनी बैंक में जाना होता है जिस भी बैंक में आपका जनधन योजना का अकाउंट खुला हुआ है आपको अपनी बैंक की शाखा में जाना होता है बैंक में जाके आपको बोलना है कि सर मुझे ओवरड्राफ्ट लिमिट के लिए अप्लाई करना है तो बैंक वाले आपको ओडी का फॉर्म देंगे और ओडी फॉर्म आपको भरना पड़ेगा ओवरड्राफ्ट के फॉर्म में आपकी बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जाती है जैसे आपका अकाउंट नंबर क्या है आपका पैन कार्ड नंबर क्या है आधार कार्ड नंबर क्या है ये सब आपको भरना पड़ता है और उस फॉर्म के साथ आपको अपना पन कार्ड और आधार कार्ड का फोटोकॉपी भी लगाना पड़ता है ये सारे डॉक्यूमेंट अटैच करके आप बैंक में जमा करते हो फिर बैंक आपकी प्रोफाइल को चेक करता है और जो आपने पिछले सिक्स मंथ में अपना मिनिमम बैलेंस रखा होगा बैलेंस को मेंटेन किया होगा या फिर अपने अकाउंट को यूज किया होगा उसके बज पर बैंक आपके लिए एक फिक्स ओवरड्राफ्ट लिमिट को दे देता है
ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन कैसे करें
- बैंक शाखा में जाएं: सबसे पहले, उस बैंक शाखा में जाएं जहां आपका जन धन खाता है। वहां के अधिकारियों से ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए आवेदन करने के लिए जानकारी लें।
- आवेदन पत्र भरें: बैंक से ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करें और उसे ध्यानपूर्वक भरें। इसमें आवश्यक जानकारी जैसे खाता नंबर, व्यक्तिगत जानकारी आदि का उल्लेख करें।
- KYC और अन्य दस्तावेजः आवेदन के साथ KYC दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि संलग्न करें।
- प्रक्रिया और स्वीकृतिः बैंक आपके आवेदन की जांच करेगा। आपकी बैंकिंग हिस्ट्री और पात्रता की पुष्टि के बाद बैंक आपको ओवरड्राफ्ट की स्वीकृति देगा। स्वीकृति मिलने पर, आपके खाते में ओवरड्राफ्ट की राशि जमा कर दी जाएगी।
PM Jan Dhan Yojana Over Draft लिमिट को यूज कैसे करें
इस ओवरड्राफ्ट लिमिट को यूज करने के लिए आपको अपने अकाउंट से बैलेंस को निकालना पड़ता है जैसे आपका अकाउंट जीरो बैलेंस है अभी तो जीरो बैलेंस अकाउंट में से भी आप पैसे को निकालो तो जितना आपका ओवरड्राप आपको मिला होगा उतना पैसा निकल जाएगा इसके बाद आप उसको यूज कर सकते हैं और इस पैसे को आपको वापस भी करना पड़ता है ये एक इमरजेंसी यूज के लिए बनाया गया है मतलब आपका अकाउंट जीरो बैलेंस है आपके पास पैसा नहीं है अब इमरजेंसी आ गई तो आप ओवरड्राफ्ट लिमिट का यूज कर सकते हैं और ये हर महीने आपको वापस करना पड़ता है तो अगर आप हर महीने वापस करोगे इसको हर महीने निका लोगे इस तरीके से अगर आप करते हो तो कोई भी इंटरेस्ट आपको नहीं देना पड़ता है बैंक आपको यहां पर एक महीने का टाइम देता है कि आप ओवरड्राफ्ट को यूज करने के बाद 1 महीने के अंदर अपने पैसे को वापस बैंक को जमा कर देंगे तो कोई आपको इंटरेस्ट नहीं देना पड़ेगा ।
PM Jan Dhan Yojana Limit
इस अकाउंट से आप एक दिन के अंदर 10000 से ऊपर लेनदेन नहीं कर सकते हैं पूरे एक साल के अंदर एक 2 लाख का ही लेनदेन कर सकते हैं तो अगर आप पैसे वाले व्यक्ति हैं तो ये अकाउंट आपके कोई काम का नहीं है विशेष ये अकाउंट खास करके गरीब लोगों के लिए बनाया गया है तो अगर आप एक गरीब व्यक्ति है आपके पास पैसे की कमी है तो अकाउंट आपके लिए बनाया गया है
इस योजना से जुड़े विशेष लाभ निम्नाजनुसार हैं
- जमा राशि पर ब्याज।
- एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
- कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
- भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा।
- छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
- पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
- प्रधान मन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
- प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
Same Important Link
Apply Now | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Teligram | Click Here |
Official Website | Click Here |